कर्नलगंज, गोंडा: नगर क्षेत्र में गरीबों की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जबरन कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की। मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के सदर बाजार मोहल्ले का है।
सदर बाजार के निवासी पीर मोहम्मद, मोहम्मद इदरीश और सलमान ने शिकायत में कहा कि भूखंड संख्या 549 उनके नाम दर्ज है। इसके बावजूद, कुछ लोग उनके भूखंड के हिस्से पर जबरन निर्माण कर रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो अवैध निर्माण कराने वाले फौजदारी पर उतारू हो गए। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अवैध निर्माण रोकने की गुहार लगाई।
नायब तहसीलदार अलपिका वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर हल्का लेखपाल और आर.आई. को निर्देशित किया गया कि वे प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज के साथ मिलकर आवश्यक कार्रवाई करें और समस्या का समाधान कराएं।
आर.आई. कर्नलगंज राम बहादुर पांडेय ने बताया कि नायब तहसीलदार के निर्देश पर पीर मोहम्मद और उनके साथियों की शिकायत पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि गाटा संख्या 548 के खातेदार भूखंड संख्या 549 के हिस्से पर अवैध निर्माण करा रहे थे। पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया।
आर.आई. ने यह भी कहा कि स्थल पर विवाद की संभावना प्रबल है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और पीड़ित पक्ष को न्याय का भरोसा दिलाया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.