दिल्ली में ‘शीशमहल’ विवाद को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दिया। भाजपा के आरोपों के जवाब में आप नेताओं ने सीएम आवास का निरीक्षण कराने और प्रधानमंत्री आवास की तुलना करने की मांग की।
‘शीशमहल’ विवाद और AAP की चुनौती
भाजपा ने दिल्ली के सीएम आवास को ‘शीशमहल’ करार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर संजय सिंह ने भाजपा को चुनौती दी थी कि वह मीडिया के साथ सीएम और पीएम आवास का निरीक्षण कराए।
संजय सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर 2,700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें 300 करोड़ की कालीन और 200 करोड़ का झूमर लगा है। उन्होंने कहा कि यह जानना देश के लोगों का अधिकार है कि उनके कर के पैसे का इस्तेमाल कैसे हो रहा है।

धरने पर बैठे आप नेता
संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सीएम आवास के बाहर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने आवास के बाहर धरना दिया। इस दौरान पुलिस और आप नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सुरक्षा के मद्देनजर सीएम आवास के बाहर बैरिकेडिंग और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
AAP का पलटवार
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अगर सीएम और पीएम आवास सरकारी पैसे से बने हैं, तो दोनों की सच्चाई सामने आनी चाहिए। भाजपा क्यों घबरा रही है?”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने उन्हें तीन महीने में दूसरी बार उनके आवास से बाहर निकाला है। उन्होंने इसे भाजपा की “गंदी राजनीति” करार दिया।
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता और नेता जनता के अधिकारों के लिए लड़ने को तैयार है।
Back to top button