[the_ad id="4133"]
Home » अंतरराष्ट्रीय » मरियम नवाज ने यूएई शेख जायद से मिलाया हाथ- पाकिस्तान में छिड़ा विवाद

मरियम नवाज ने यूएई शेख जायद से मिलाया हाथ- पाकिस्तान में छिड़ा विवाद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महिला मंत्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यहां मरियम नवाज की यूएई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ मुलाकात ने बहस छेड़ दी है। मंगलवार को यूएई के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अपनी निजी यात्रा पर पाकिस्तान आए। रहीम यार खान के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और मरियम नवाज ने गर्मजोशी से उनका इस्तकबाल किया। इस दौरान मरियम नवाज ने शेख मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाया।

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर ने पाकिस्तान में धार्मिक और सांस्कृतिक बहस छेड़ दी है। आलोचक इस तरह से हाथ मिलाने को शरीयत के खिलाफ बता रहे हैं और मरियम नवाज की आलोचना कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके समर्थक इसे आधुनिक प्रोटोकॉल का हिस्सा मानकर जायज ठहरा रहे हैं।

इस्लामी कानून के मुताबिक महिला को परिवार के करीबी पुरुष के अलावा अन्य किसी पुरुष के साथ शारीरिक संपर्क से बचना चाहिए। इस संदर्भ में मरियम नवाज का किसी गैर-महरम से हाथ मिलाना कई कट्टरपंथियों को आपत्तिजनक लगा। पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने इस मामले को लेकर मरियम पर निशाना साधा, जबकि मरियम के समर्थकों ने इमरान के पिछले कार्यकाल की तस्वीरें साझा कर, उन्हें भी कटघरे में खड़ा कर दिया।

पाकिस्तानी यूट्यूबर मंसूर अली खान ने कहा कि मरियम नवाज ने गैर-महरम से हाथ मिलाकर गलत किया है, तो इमरान खान के भी कई अंतरराष्ट्रीय महिला नेताओं से हाथ मिलाने को गलत माना जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस मुद्दे को तूल देने की आलोचना करते हुए कहा कि हाथ मिलाने को लेकर विवाद पैदा करना अनावश्यक है।

वहीं, कुछ लोगों ने मरियम नवाज पर पिछली जांच में शरीयत का हवाला देकर शामिल न होने के कारण उनका दोहरा चेहरा उजागर किया है। मरियम नवाज और यूएई राष्ट्रपति की मुलाकात ने पाकिस्तान में धर्म, राजनीति और आधुनिक प्रोटोकॉल पर एक अहम बहस छेड़ दी है। यह विवाद इस बात का प्रतीक है कि कैसे छोटे मुद्दों को राजनीतिक हथियार बना दिया जाता है। इसको लेकर अभी मरियम नवाज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com