हेल्थ

HMPV: भारत में बढ़ रहे एचएमपीवी के मामले, गुजरात में आठ साल का बच्चा मिला संक्रमित, राज्य में अब तीन केस

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुजरात के सांबरकांठा जिले में आठ साल का बच्चा एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं।
पहला मामला छह जनवरी को, अब तीन मामले
गुजरात में एचएमपीवी का पहला मामला छह जनवरी को सामने आया था, जब राजस्थान के दो महीने के एक बच्चे को संक्रमित पाया गया था। उसके बाद इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। फिर गुरुवार को अहमदाबाद में एक 80 साल के वृद्ध को भी एचएमपीवी संक्रमित पाया गया था। अब, आठ साल के बच्चे के संक्रमित पाए जाने से राज्य में कुल मामलों की संख्या तीन हो गई है।
बच्चे का इलाज जारी, स्थिति स्थिर
जिले के सरकारी अधिकारियों के अनुसार, बच्चा प्रांतिज तालुका के एक खेतिहर मजदूर परिवार का सदस्य है। उसके रक्त के नमूनों की जांच के बाद सरकारी प्रयोगशाला में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है और पहले वेंटिलेटर पर होने के बावजूद अब वह बेहतर स्थिति में है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का अलर्ट
देश में बढ़ते एचएमपीवी मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सतर्क रहने और इस पर निगरानी रखने की सलाह दी है। मंत्रालय ने लोगों को आश्वस्त किया है कि इस संक्रमण को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। एचएमपीवी, जो 2001 में खोजा गया था, खांसने या छींकने से फैलता है और यह संपर्क से भी फैल सकता है।

Related Articles

Back to top button