पटना: 13 दिसंबर को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के चलते अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। लगभग 25 दिनों से यह प्रदर्शन हो रहा है। अभ्यर्थी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने पटना राजभवन पहुंचा।
शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने BPSC के खिलाफ तीखा बयान देते हुए चेयरमैन को हटाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि “BPSC में कुछ लोग जानबूझकर राज्य सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। चेयरमैन को तुरंत हटाया जाना चाहिए।
BPSC ने शनिवार को खान ग्लोबल के विभिन्न सेंटरों और कई राजनेताओं को कानूनी नोटिस भेजा। खान सर ने पहले आयोग पर सीट बेचने और अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर आयोग ने दिल्ली, पटना, और प्रयागराज के सेंटरों को नोटिस जारी किया।
BPSC के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि “आयोग ने राजनेताओं और कोचिंग सेंटरों से जुड़े कुछ लोगों को भी नोटिस भेजा है।” इसमें जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।
अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने और पुनर्परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हैं। प्रदर्शन के कारण आयोग पर दबाव बढ़ता जा रहा है।