नई दिल्ली। अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के एक गिरोह के साथ कथित संबंध को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मोहिंदर गोयल को नोटिस मिलने के एक दिन बाद, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश भर में “बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं” को बसाने का आरोप लगाया।
आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्थिति के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि सीमा सुरक्षा केंद्र की जिम्मेदारी है।
सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, “पिछले साढ़े दस साल से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और विदेश मंत्री (सभी भाजपा के) ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को देश में बसाया है। इन्होंने सिर्फ चुनावी फायदे के लिए देश को धोखा दिया है।”
आप के राज्यसभा सदस्य ने पूछा कि पिछले 10 वर्षों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या कैसे सीमा पार कर राष्ट्रीय राजधानी में घुस आए और उनमें से कितनों को वापस भेजा गया।
उन्होंने पूछा कि प्रवासी पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा की सीमा पार कर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली कैसे पहुंच गए।
सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में पूछा जाना चाहिए। हसीना को “बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं की नेता” बताते हुए आप के वरिष्ठ नेता ने पूछा, “आपने उन्हें कहां रखा है?”
बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण सत्ता से बेदखल होने के बाद हसीना भारत आ गईं थीं।
भाजपा ने रविवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को आधार और मतदाता पहचान पत्र जारी करने में मदद करने वाले गिरोह से गोयल के कथित संबंधों पर उनकी ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया था।
भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने दावा किया कि जांच एजेंसी को शहर में 26 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के आधार अद्यतन फॉर्म पर आप विधायकों मोहिंदर गोयल और जय भगवान के हस्ताक्षर और मुहर मिले हैं।
गोयल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि वह ईरानी और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
