आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है।
सीबीआई ने दायर किया पूरक आरोप पत्र
सीबीआई ने इस मामले में 4 जनवरी 2025 को पूरक आरोप पत्र दायर किया है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले को विचार के लिए सूचीबद्ध किया है। यह घटनाक्रम दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आया है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
शकूर बस्ती से हैं उम्मीदवार
सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। शकूर बस्ती सीट पर जैन का मुकाबला भाजपा के करनैल सिंह और कांग्रेस के सतीश लूथरा से है। यह सीट 2013 से आम आदमी पार्टी के कब्जे में है और जैन लगातार तीन बार यहां से विजयी हो चुके हैं।
पिछले मामले और जमानत
सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था। अक्टूबर 2024 में उन्हें जमानत मिली थी। ईडी ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि जैन गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
इस मामले के ताजा घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति को गरमा दिया है, और आगामी चुनावों में यह मुद्दा अहम भूमिका निभा सकता है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.