दिल्लीराजनीति

कंबल, साड़ी बांटने और फर्जी वोट बनवाने पर एफआईआर नहीं और… : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब जोरों पर है और राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला।

मंगलवार को केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती, लेकिन सीएम आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो गई।

केजरीवाल ने आगे कहा कि आप पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं। केजरीवाल ने इससे पहले दिल्ली के बीजेपी नेता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी।

केजरीवाल ने कहा था कि मैंने राहुल गांधी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वाले दे रहे हैं। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आचार संहिता उल्लंघन करने पर दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आतिशी पर सरकारी वाहन चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप है, इसी को लेकर गोविंद पुरी में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Related Articles

Back to top button