फिल्मी दुनिया की चमक-दमक और नेम-फेम को त्यागकर आध्यात्म की राह चुनना आसान नहीं होता, लेकिन पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और अभिनेत्री इशिका तनेजा ने यह कर दिखाया। इशिका ने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से दीक्षा लेकर संन्यास धारण कर लिया है। 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीतने वाली इशिका तनेजा ने ग्लैमरस दुनिया को छोड़कर अध्यात्म की राह चुनी। मलेशिया के मेलाका में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने ‘बिजनेस वूमन ऑफ द वर्ल्ड’ का खिताब भी अपने नाम किया था। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित इशिका, भारत की 100 सफल महिलाओं में से एक रही हैं।बीते हफ्ते इशिका ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में गुरु दीक्षा ली। भगवा वस्त्र धारण कर अब उन्होंने मोह-माया की दुनिया से दूरी बना ली है। इशिका का कहना है कि आज के युवाओं को धर्म और अध्यात्म की ओर अग्रसर होना चाहिए। इशिका का फिल्मी सफर लंबा नहीं रहा। उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ और वेब सीरीज ‘हद’ में काम किया। इसके अलावा, उन्होंने कई विज्ञापनों में भी अभिनय किया।ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद इशिका तनेजा अब संन्यास की सादगीभरी जिंदगी जी रही हैं। उनका सोशल मीडिया अब धर्म और अध्यात्म से जुड़े संदेशों से भरा हुआ है। इशिका का यह कदम युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है |

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.