गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र में उनवल नगर पंचायत पुलिस चौकी और महुआडाबर पुलिस चौकी के बाद दो नई पुलिस चौकियां खुलने जा रही हैं। घनी आबादी और क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था के बेहतरीन प्रबंधन के लिए पुलिस चौकियों से आम जन मानस को बड़ी सहूलियत मिलती है। इसके साथ ही सामान्य विवादों, छोटी बड़ी आपराधिक घटनाओं, आकस्मिक दुर्घटनाओं तथा शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और त्वरित कार्रवाई में पुलिस के लिए भी आसानी रहती है।
खजनी थाने के भगवानपुर एरिया महुआडाबर पुलिस चौकी तथा खजनी थाने से दूर स्थित है। आकस्मिक घटनाओं के दौरान लगभग 10/12 किलोमीटर की दूरी तय करके मौके पर पहुंचने में समय लगता है, कुछ इसी प्रकार हरनहीं सिसवां सोनबरसां मार्ग पर स्थित रकौली और खजुरी बाजार की दूरी भी अधिक है।
बीते दिनों जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में खजनी थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के प्रयास से भगवानपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान शैलेन्द्र सिंह के द्वारा गांव के मझवां टोले पर स्थित 17 डेसीमल ग्राम समाज की सरकारी जमीन चिह्नित कर पुलिस चौकी के लिए उपलब्ध कराई गई। मौके पर पहुंच कर लेखपाल के द्वारा जमीन चिह्नित कर दी गई है। जिसे जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश एवं एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के द्वारा नई पुलिस चौकी बनाने के लिए सहजनवां तहसील में खतौनी में दर्ज करा दिया गया है। इसी प्रकार रकौली बाजार में दुघरा मार्ग पर स्थित एक सरकारी अर्द्धनिर्मित भवन को पुलिस चौकी बनाने के लिए चिन्हित किया गया है।
सूत्रों की मानें तो गणतंत्र दिवस तक समय मिलते ही भगवानपुर पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का शुभारंभ शिलान्यास किया जाएगा।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा ने बताया कि एसएसपी सर की अनुमति मिलते ही भूमि पूजन शिलान्यास के बाद नई पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
