पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की निशानेबाज मनु भाकर को जल्द ही अपने दोनों पदकों के बदले नए पदक मिलेंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने पुष्टि की है कि खराब हो चुके पदकों को व्यवस्थित रूप से बदला जाएगा।
मेडल का रंग उतरने से बदला जाएगा
मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। हाल ही में यह बात सामने आई कि उनके मेडल का रंग उतर गया है और वे खराब स्थिति में पहुंच गए हैं। मनु उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने IOC को क्षतिग्रस्त पदकों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
IOC का क्या कहना है?
IOC ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक के पदकों का निर्माण करने वाली संस्था ‘मोनाई डे पेरिस’ इन पदकों को बदलने का कार्य कर रही है। नए पदक पुराने पदकों के समान होंगे। यह प्रक्रिया अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है।
पदकों की खासियत
पेरिस 2024 के पदकों में एफिल टॉवर के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया था। इन्हें फ्रांस की प्रसिद्ध आभूषण कंपनी चौमेट ने डिजाइन किया था।
मनु भाकर का ऐतिहासिक प्रदर्शन
22 वर्षीय मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में व्यक्तिगत और मिक्स्ड टीम इवेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान, खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
पदक बदलने की यह प्रक्रिया न केवल मनु बल्कि कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रभावित कर रही है। IOC ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया है कि उनके नए पदक समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे।