उत्तर प्रदेशलखनऊहेल्थ

आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग और समुदाय के बीच की कड़ी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लखनऊ| अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (एएनएमटीसी) में नवनियुक्त आशा कार्यकत्रियां का अभिर्मुखी  प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सप्ताह से चल रहा था| मंगलवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे और नवनियुक्त आशा कार्यकत्रियां से मुखातिब हुए|

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आशा कार्यकत्रियां को बधाई दी और कहा कि आपको बहुत जिम्मेदारी का काम सौंपा गया है|आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी और स्वास्थ्य विभाग व समुदाय के बीच की कड़ी होती हैं|स्वास्थ्य के लगभग सभी मुद्दों पर काम करती हैं|आशा कार्यकत्रियां के काम का ही परिणाम है कि बहुत सारे स्वास्थ्य सूचकांक बेहतर हुए हैं चाहे वह नवजात, बाल और मातृ मृत्यु में कमी हो या संस्थागत प्रसव में वृद्धि| इसके साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम में भी आपकी भूमिका अहम है|

स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुंचाने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी भी आपके द्वारा ही जमीनी स्तर तक पहुँच रही है|जो भी यहाँ से सीख कर जा रही हैं उसको अपने नित प्रतिदिन के काम में अमल में लायें|समुदाय के साथ अपना व्यवहार मधुर और सन्तुलित रखें|अपने काम को जिम्मेदारी से करें| कहीं कोई दिक्कत आती है तो विभाग आपके साथ है|

प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ. एमएच सिद्दीकी ने बताया कि कुल 29 नवीन आशाओं ने आठ दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया|जिनमें आठ माल क्षेत्र की, छह बक्शी का तालाब की, सात सरोजिनी नगर की, पांच मोहनलालगंज की और तीन काकोरी क्षेत्र की हैं|

कार्यक्रम के अंत में आशा कार्यकत्रियां को प्रमाण पत्र वितरित किये गए

इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, प्रशिक्षक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, हेमा मौर्या तथा 29 आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं|

Related Articles

Back to top button