स्पोर्ट्स

रुतुराज गायकवाड का बल्ला खामोश, CSK और टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ी

आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड की खराब फॉर्म ने उनकी टीम और फैंस को चिंता में डाल दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी कप्तानी वाली महाराष्ट्र टीम सेमीफाइनल में विदर्भ से हार गई, और इस टूर्नामेंट में भी रुतुराज का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा।
इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए रुतुराज को टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को बतौर ओपनर चुना गया। दिसंबर 2024 में सर्विसेज के खिलाफ शतक के बाद से रुतुराज ने सात पारियों में न तो शतक लगाया है और न ही अर्धशतक।
आईपीएल 2025 के लिए मुश्किलें बढ़ीं
रुतुराज को एमएस धोनी के बाद CSK का कप्तान बनाया गया है, लेकिन उनकी फॉर्म CSK के लिए चिंता का सबब है। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन भी औसत रहा था। अगर उनकी फॉर्म जल्दी नहीं सुधरी, तो CSK के आईपीएल 2025 अभियान पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
क्या वापसी कर पाएंगे रुतुराज?
आईपीएल 21 मार्च से शुरू होने वाला है, और रुतुराज के पास फॉर्म में लौटने का बहुत कम समय बचा है। बतौर कप्तान और बल्लेबाज, उनके प्रदर्शन पर पूरी टीम की सफलता निर्भर करेगी। अब देखना होगा कि क्या वे समय रहते अपनी खोई लय वापस पा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button