पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल की सजा सुनाई गई है। इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी को 7 साल की कैद हुई है। यह सजा 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट घोटाले से संबंधित है। आरोप है कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड (करीब 50 अरब पाकिस्तानी रुपये) का नुकसान पहुंचाया। मामला 2023 में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने दर्ज किया था।यह फैसला भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के जज नासिर जावेद राणा ने सुनाया। सुनवाई इस्लामाबाद की आदिला जेल में स्थापित अस्थायी अदालत में हुई। यह मामला तीन बार टलने के बाद 13 जनवरी 2025 को तय हुआ।इमरान खान और बुशरा बीबी पर आरोप था कि उन्होंने अल-कादिर ट्रस्ट के माध्यम से धन का दुरुपयोग किया। हालांकि अन्य आरोपी, जिनमें एक संपत्ति व्यवसायी शामिल हैं, देश से बाहर हैं और उन पर मुकदमा नहीं चल सका।इस फैसले से इमरान खान की राजनीति को बड़ा झटका लगा है। 2024 में उनकी पार्टी पहले ही चुनाव हार चुकी है, और अब जेल की सजा ने उनकी राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, पाकिस्तान की न्यायिक प्रणाली और भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों को लेकर भी इस मामले पर नजर बनी रहेगी।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





