उत्तर प्रदेशक्राइम

दुकान में लड़कियों से छेड़खानी रोकने पर दुकानदार से मारपीट

गोरखपुर। बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार कस्बे में स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में कपड़े खरीदने पहुंची लड़कियों से कुछ युवक अश्लील भद्दे इशारे करते हुए उन्हें दुकान से बाहर निकलने का इशारा करने लगे। कपड़े खरीद रही लड़कियों ने उस ओर ध्यान नहीं दिया।

इस बीच भैंसा बाजार के निवासी युवक बृजेश यादव, प्रदीप यादव दुकान के भीतर पहुंच कर लड़कियों से अभद्रता और छेड़खानी करने लगे, जिस पर दुकान के मालिक पंकज मौर्या ने विरोध करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका तो नाराज युवकों ने दुकानदार की पिटाई कर दी।

पीड़ित दुकानदार ने हरनहीं चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि चौकी इंचार्ज राकेश पाण्डेय ने एक आरोपित को पूछताछ के हिरासत में लिया लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बांसगांव ने बताया कि घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button