भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीति में उतरने की घोषणा कर दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। ज्योति सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जनता का आदेश होगा तो वह चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगी।
लोकसभा चुनाव में निभाई अहम भूमिका
पवन सिंह ने पहले काराकाट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें ज्योति सिंह ने उनके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया था। हालांकि, पवन सिंह को सफलता नहीं मिली। अब उनकी पत्नी ने खुद चुनाव लड़ने का इरादा जताया है।
किस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव?
जब उनसे पूछा गया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, तो ज्योति सिंह ने खुलकर कहा कि जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी, वह उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं। उनका कहना है कि जनता का जैसा आदेश होगा, वह वैसा ही कदम उठाएंगी।
राजनीति में नई शुरुआत
ज्योति सिंह का यह कदम पवन सिंह के परिवार को राजनीति में नई पहचान दिला सकता है। उनकी इस घोषणा के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता उन्हें कितना समर्थन देती है और वे किस पार्टी का हिस्सा बनती हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




