[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » रेलवे की बड़ी उपलब्धि, 18 डिब्बों की एसी ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन से कश्मीर की ओर दौड़ी

रेलवे की बड़ी उपलब्धि, 18 डिब्बों की एसी ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन से कश्मीर की ओर दौड़ी

श्रीनगर। जम्मूकश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर ट्रायल रन रविवार को पूरा हो गया। रविवार सुबह 8 बजे यह फाइनल ट्रायल रन शुरू किया गया था। 18 डिब्बों की एसी ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन से कश्मीर की तरफ रवाना हुई थी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अब बडगाम पहुंच चुकी है, जिससे यूएसबीआरएल का आखिरी ट्रायल पूरा हो गया है। जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के नजरिए से रेलवे लाइनें बिछाई जा रही हैं और सडक़ें और टनल्स बनाए जा रहे हैं।

इन्हीं योजनाओं में एक उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक भी था, जिस पर 41000 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस ट्रैक की कुल लंबाई 272 किलोमीटर है, जिसका 111 किलोमीटर का हिस्सा सुरंगों में बनाया गया है। टी-49 सुरंग की लंबाई 12.77 किलोमीटर है, जो देश की सबसे लंबी रेल सुरंग है।

भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी बनाया है। आइकॉनिक चेनाब ब्रिज की लंबाई 1,315 मीटर है और इसकी चाप 467 मीटर की है, जबकि यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर बना है। यह पुल बक्कल और कौरी के बीच स्थित है, जो सिंगल-ट्रैक रेलवे लाइन को ले जाता है।

भारतीय रेलवे ने अंजी खड के ऊपर अपना पहला केबल-स्टे पुल भी बनाया है। यह पुल नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसकी मुख्य पायलन की ऊंचाई 193 मीटर है।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com