उत्तर प्रदेशलखनऊस्पोर्ट्स

जिज्ञासा क्रिकेट क्लब ने एसएमआर को 5 विकेट से हराया

लखनऊ। 20th बाबू बनारसी दास सी डिविजन क्रिकेट लीग मैच 2024-25 एसएमआर और जिज्ञासा क्रिकेट क्लब के बीच सूर्या ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें एसएमआर ने पहले बैटिंग करते हुए 31.4 ओवर में 145 रन पर पूरी टीम सिमट गयी, जिसमें शिवराज ने 5 विकेट और विनय सिंह ने 2 विकेट  लिए।

दूसरी पारी में जिज्ञासा क्रिकेट अकादमी ने 36 ओवर में 149 रन  और  5 विकेट के साथ जीत प्राप्त की। रितेश राय ने 108 बॉल पर 59 रन की पारी खेली, साथ में सुधीर ने 29 बॉल पर 41 रन बनाये।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवराज सिंह रहे|

Related Articles

Back to top button