उत्तर प्रदेशकुम्भ
दिव्य-भव्य-डिजिटल: महाकुंभ 2025 में QR कोड और चैटबॉट से मिलेगी सुविधाएं

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए नई सुविधाओं की शुरुआत की है। मेला क्षेत्र में चार रंगों के QR कोड जारी किए गए हैं, जिनसे श्रद्धालु कई सेवाओं और जानकारी तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
चार रंगों के QR कोड से मिलेंगी खास जानकारियां
मेला क्षेत्र में लाल, हरा, नीला और नारंगी रंग के QR कोड सभी सरकारी होर्डिंग्स पर लगाए गए हैं। श्रद्धालु इन कोड्स को अपने मोबाइल से स्कैन करके आपातकालीन सेवाओं, आवास और भोजन की जानकारी, मेला प्रशासन से संपर्क और उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कुम्भ सहायक चैटबॉट की सुविधा
कुम्भ सहायक चैटबॉट 11 भाषाओं में मेला क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। इसमें भीड़ की चेतावनी, वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग स्थल, खाना, लॉकर, वॉशरूम और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं की जानकारी शामिल है।
कैसे करें उपयोग?
-
व्हाट्सएप पर +91-8887847135 नंबर पर “नमस्ते” भेजें।
-
या सीधे वेबसाइट chatbot.kumbh.up.gov.in पर जाएं।


