दिल्ली से आगरा जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के जनरल कोच के शौचालय में महिला रेलकर्मी का लहूलुहान शव मिलने से दहशत फैल गई। लूटपाट के बाद उनकी हत्या की गई, गहने गायब हैं और चेहरे पर भारी वस्तु से प्रहार के निशान हैं।हरियाणा के सोनीपत निवासी राजवाला, रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड-वन के पद पर तैनात थीं। उनके बेटे रवि ने हत्या और लूट की शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी मथुरा ने प्राथमिक जांच के बाद मामला दिल्ली स्थानांतरित कर दिया।राजवाला सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकलीं लेकिन रात तक घर नहीं लौटीं। रात में सूचना मिली कि उनका शव ट्रेन के शौचालय में मिला। हाथरस निवासी पुष्कर रावत ने शव की सूचना रेल मदद नंबर 139 पर दी। मथुरा में ट्रेन रुकवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।परिजनों के अनुसार, हत्यारों ने सोने की चेन, दो कड़े, कान की बाली और अंगूठी लूट ली। चेहरा कुचलकर हत्या की गई।मृतका के भाई सतवीर ने बताया कि राजवाला ट्रेनों में लाइट चेक करने का काम करती थीं और उनकी सेवानिवृत्ति में मात्र छह महीने शेष थे।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जीआरपी और दिल्ली पुलिस हत्या और लूट की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। घटना ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Back to top button