उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पति अवैध संबंधों में बना बाधा
हसनपुर इलाके में 11 जनवरी की सुबह मजदूर जगदीश (36) का शव सड़क किनारे मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी पसली टूटी होने और शरीर के अंदरूनी रक्तस्राव से मौत की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी का रिहान और शाहनवाज नामक दो व्यक्तियों से अवैध संबंध था। जगदीश इस पर आपत्ति जताता था, जिससे पत्नी और उसके प्रेमियों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
डॉक्टर के बहाने ले जाकर की हत्या
महिला ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी की सुबह उसने पति को प्राइवेट डॉक्टर से दवा दिलाने के बहाने बुलाया। कार में उसके दोनों प्रेमी भी सवार थे। रास्ते में कार के अंदर ही जगदीश के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी पसली टूट गई और आंतरिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई।
तीनों गिरफ्तार, जेल भेजा गया
पुलिस ने रिहान, शाहनवाज और महिला को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि यह घटना अवैध संबंधों के चलते हुई, जो रिश्तों के टूटते विश्वास का उदाहरण है।
Back to top button