[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » 24 जनवरी को भव्य एवं दिव्य ढंग से मनाया जायेगा उप्र स्थापना दिवस

24 जनवरी को भव्य एवं दिव्य ढंग से मनाया जायेगा उप्र स्थापना दिवस

स्थापना दिवस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी की होगी उपस्थिति

– स्थापना दिवस पर 06 महानुभावों को उप्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा

– राजधानी से लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर स्थापना दिवस आयोजित किया जायेगा : जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि उप्र का स्थापना दिवस कल 24 जनवरी को दिव्य एवं भव्य ढंग से मनाया जायेगा। 24 जनवरी, 1950 को उप्र की स्थापना हुई थी। इसी दिन प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत से बदलकर उप्र रखा गया था।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों के अनुसार वर्ष 2018 से प्रदेश के स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर, विरासत और उपलब्धियों को सम्मानित करने का दिन है। यह हमारी एकता, अखण्डता, विकास और प्रगति की यात्रा को प्रदर्शित करता है। इसको गरिमामय बनाने के लिए राजधानी के अलावा प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

पर्यटन मंत्री स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर लोकभवन में प्रेस प्रतिनिधियों को आयोजन की महत्ता एवं विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कल इस अवसर पर अवध शिल्पग्राम शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल तथा मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को आशीर्वचन देगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा महाकुम्भ प्रयागराज, नोयडा शिल्पग्राम गौतमबुद्ध नगर में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उप्र दिवस-2025 के आयोजन की थीम इस बार ’’विकास व विरासत’’ प्रगति पथ पर उप्र रखी गयी है। सभी विभागों द्वारा इस थीम पर प्रदर्शनियां, संगोष्ठियां, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और रोडशो का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भारत रत्न स्व. अटल विहारी बाजपेयी शताब्दी वर्ष तथा भगवान बिरसामुण्डा की 150वीं जयन्ती पर आधारित प्रदर्शनी तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इसके साथ ही ओडीओपी से जुड़े पूरे प्रदेश के शिल्पियों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा।

स्थापना दिवस पर उपराष्ट्रपति युवा उद्यमियों तथा एमएसएमई की योजनाओं में विजेताओं को पुरस्कृत करंेगे। इस अवसर पर उप्र का पूरे देश में नाम रोशन करने वाले कलाकारों, संगीत से जुड़ी हस्तियों, कृषि तथा उद्योग से जुड़े 06 महानुभावों को उ0प्र0 गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इनको 11 लाख रूपये की धनराशि नगद तथा शील्ड प्रदान की जायेगी। इन लोगों ने जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। पुरस्कार पाने वालों में सर्वश्री कृष्णकान्त शुक्ला, हिमांशु गुप्ता, मनीष वर्मा, कृष्णा यादव, कर्नल सुभाष देशवाल तथा डा. जय सिंह शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य मुकेश मेश्राम ने स्थापना दिवस तथा 25 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को अवध शिल्पग्राम में विभिन्न आयोजन किये जायेगे। युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों द्वारा पेटिंग, रील्स और पर्यटन संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित थे।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com