लखनऊ। 26 जनवरी को केजीएमयू में 76 वे गणतंत्र का आयोजन किया गया। कुलपति केजीएमयू प्रो. सोनिया नित्यानंद को पूरे केजीएमयू परिवार की तरफ से राष्ट्रीय सम्मान पद्मश्री के लिए बधाई दी गई।
कुलपति ने विनम्रतापूर्वक बधाई स्वीकार करते हुए कहा कि वे अपने गुरुकुल केजीएमयू और कर्मभूमि एसजीपीजीआई की ऋणी हैं जिसका यह सुखद परिणाम आया है।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य पर उन्हें बधाई दी गई। माइक्रोबायोलॉजी की लैब सेवाएं, संयुक्त रूप से स्त्री एवं प्रसूति विभाग, बाल रोग विभाग, निश्चेतना विभाग, सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आरआरटीसी के अंतर्गत चलाए जा रहे कोर्स के लिए केजीएमयू को फिक्की पुरस्कार, चिकित्सा अधीक्षक द्वारा रोगी, परिजनों एवं कर्मचारियों की सेवाएं सुलभ करना, अस्थि रोग द्वारा बोन बैंक शुरू करना, आने वाले समय में लॉरी कार्डियोलॉजी की सेवाओं का विस्तार, बोन ट्रांसप्लांट का आरंभ, सुपरस्पेशलिटी अस्थि रोग विभाग, शोध में निरंतर वृद्धि, शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि एवं अन्य प्रयोजनाएं माननीय कुलपति के उद्बोधन का मुख्य आकर्षण रहे।
केजीएमयू में पहली बार कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य एवं विभागों को बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए पुरस्कृत किया गया।
								
															
			
			




