क्राइमराष्ट्रीय

चेन्नई में एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े प्रमुख आरोपी को किया गिरफ्तार

चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस आतंकवादी संगठन के लिए लोगों की भर्ती करने के आरोप में एक प्रमुख आरोपी अल्फ़ाज़िथ को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। एनआईए को तमिलनाडु के विभिन्न जिलों से प्रतिबंधित संगठनों में लोगों की भर्ती किए जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पिछले कुछ हफ्तों से चेन्नई और मयिलादुथुराई में छापेमारी की जा रही थी।

मंगलवार सुबह 3 बजे से एनआईए ने चेन्नई और मयिलादुथुराई के 15 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। इसी दौरान, अल्फ़ाज़िथ को चेन्नई के पुरसाईवक्कम इलाके में एक बहुमंजिला इमारत से गिरफ्तार किया गया।

25 वर्षीय अल्फ़ाज़िथ मयिलादुथुराई जिले का निवासी है और चेन्नई के पुरसाईवक्कम में कस्तूरी एम्बुलेंस सेवा में ड्राइवर के रूप में काम करता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह आईएसआईएस के लिए लोगों की भर्ती करने समेत अवैध गतिविधियों में शामिल था। फिलहाल जांच जारी है।

बता दें कि इससे पहले एनआईए ने मंगलवार को तमिलनाडु के मयिलादुथुराई और चेन्नई के भी कई जिलों में छापेमारी की। जांच एजेंसी ने 20 स्थानों पर छापेमारी की। इनमें से मयिलादुथुराई के 15 जगहों और चेन्नई के पांच जगहों पर यह छापेमारी की गई। इस छापेमारी में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमों के साथ तमिलनाडु पुलिस भी शामिल थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े स्थानों पर की गई थी। एनआईए ने इससे पहले भी तमिलनाडु के तंजावुर, तिरुचि, कोयंबटूर और मदुरै जैसे स्थानों पर पीएफआई के खिलाफ छापेमारी की थी। इस कार्रवाई का संबंध 2019 में तंजावुर में पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) नेता रामलिंगम की हत्या से है।

रामलिंगम की हत्या पीएफआई के सदस्यों द्वारा वंचित समुदायों के बीच जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर की गई थी। एनआईए ने पहले इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

Related Articles

Back to top button