समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान वीआईपी मूवमेंट को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। मंगलवार को एक वीडियो साझा करते हुए अखिलेश ने आम श्रद्धालुओं को हो रही समस्याओं की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “जहां श्रद्धालु धक्का-मुक्की करते हुए 5 से 10 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं, वहीं नेता, अधिकारी और उनके परिवार आराम से कारों में बैठकर हॉर्न बजाते हुए सीधे महाकुंभ पहुंच रहे हैं। ये आम श्रद्धालुओं को चिढ़ाने जैसा है।
सपा नेता ने राज्य सरकार पर व्यवस्था का बखान कर करोड़ों रुपये प्रचार में खर्च करने और केवल वीआईपी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “योगी जी की सरकार केवल वीआईपी को प्राथमिकता देती है। आम जनता को इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लंबी लाइनों में घंटों खड़ा होना पड़ता है।
अखिलेश ने त्रिवेणी में वीआईपी सुविधाओं के जरिए डुबकी लगाने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह समझना मुश्किल है कि वीआईपी सुविधाओं से डुबकी लगाने वाले नेताओं और अधिकारियों के पाप धुल रहे हैं या और बढ़ रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी सरकार की निष्क्रियता का आनंद ले रहे हैं, जबकि नेता जनता को भ्रमित कर अपनी कुर्सी बचाने के प्रयास में लगे हैं। अखिलेश के इस बयान ने महाकुंभ मेले में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




