वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का बजट 2025 पेश किया। इस बजट में सरकार ने खासकर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित किया है। महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर सरकार ने राहत देने का प्रयास किया है। बजट से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में भी कमी की गई है।
इस बार के बजट में चमड़े और लेदर के उत्पादों पर आयात शुल्क हटा दिया गया है, जिससे इन उत्पादों के दाम घटेंगे। इसके अलावा कपड़े, LED टीवी, मोबाइल, लिथियम बैटरियां और इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी कीमतों में कमी की संभावना जताई गई है।
किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी। इससे किसानों को और अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके साथ ही, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाओं पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा और इन दवाओं को पूरी तरह से ड्यूटी फ्री किया जाएगा।
बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अगले 3 सालों में देशभर में डे केयर कैंसर सेंटर खोलने की योजना बनाई गई है, और इस वित्त वर्ष में 200 नए कैंसर सेंटर खोले जाएंगे।
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले 5 सालों में मेडिकल शिक्षा में 75,000 सीटों की वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा, बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट आम आदमी के लिए है, और गरीब, किसान, महिला और युवा की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





