क्राइम

लखनऊ: हाथरस में दो मासूम बहनों की हत्या, हत्यारोपी के घर छापेमारी

लखनऊ: हाथरस जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर मजरे किशनपुर गांव में दंपति की मरणासन्न स्थिति में हत्या और दो मासूम बहनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की। हाथरस पुलिस ने सुबह के वक्त आरोपी के भाई और बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उन्हें साथ लेकर हाथरस रवाना हो गई। हत्या की घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है।
मूल रूप से किशनपुर के 45 वर्षीय छोटेलाल गौतम, जो कि प्रवक्ता के पद पर नौकरी करते थे, 2005 में परिवार के साथ हाथरस शिफ्ट हो गए थे। छोटेलाल का बड़ा भाई बाबूराम गौतम गांव में ही रहता था। दोनों भाइयों के नाम पर तीन-तीन बीघा जमीन थी, लेकिन छोटेलाल अपने हिस्से की जमीन हर साल बाबूराम को किराए पर देता था। बताया जा रहा है कि रेट बढ़ाने को लेकर दोनों परिवारों में मनमुटाव था। किसी को अंदाजा नहीं था कि बाबूराम का बेटा विकास इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देगा।
पुलिस अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि हाथरस पुलिस ने आरोपी के भाई और बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की और दोनों को हाथरस लेकर रवाना हो गए। घटनास्थल के पास रहने वाले ग्रामीणों के अनुसार, विकास शराब का आदी था और उसकी आदतें ठीक नहीं थीं। उनका कहना है कि विकास ने चाचा की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
इस घटना में 13 वर्षीय सृष्टि और 7 वर्षीय विधि की निर्मम हत्या ने सभी को शॉक में डाल दिया है। ग्रामीणों ने इस वारदात पर अपनी हैरानी जाहिर की।

Related Articles

Back to top button