गोंडा: जय नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय, सकरौरा कर्नलगंज में जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति के तत्वावधान में 8 से 14 वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत नेत्र जांच की गई। जांच के उपरांत नेत्र दोष से प्रभावित छात्रों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया।
नेत्र परीक्षण अधिकारी श्री ए.के. गोस्वामी ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी छात्र-छात्राओं की नेत्र जांच की जाती है और जिन बच्चों में नेत्र दोष पाया जाता है, उन्हें उचित उपचार दिया जाता है। इसके अलावा, जिन बच्चों को रिफ्रैक्टिव एरर की समस्या होती है, उन्हें निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाता है। यह कार्यक्रम पूरे वर्ष निरंतर चलता रहता है।
चश्मा प्राप्त करने वाले छात्रों में आयुष, कार्तिक, प्रवीण शर्मा, विजय कुमार, अमित कुमार, रितेश त्रिपाठी, रतन गुप्ता, रहमसिंह अहम, अर्पित, प्रिंस कुमार, हरि ओम, अभिनव निषाद, जैनेंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, ओजस प्रताप, अंकित कुमार, नितिन शुक्ला, आशीष कुमार, उत्कर्ष सिंह, सूर्य प्रताप, अनुराग कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिवम गौतम, जितेंद्र प्रकाश, अंशु, अतुल अवस्थी, अभय सिंह, प्रीतम, विमल सोनकर, अब्दुल मन्नान, पंकज कुमार और अतुल कुमार शामिल रहे।
विद्यालय प्रशासन और जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की दृष्टि सुरक्षा में मदद मिलेगी और उनकी शिक्षा में बाधा नहीं आएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.