क्रिकेट की दुनिया सिर्फ संघर्ष और उपलब्धियों की कहानियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कुछ अनोखी लव स्टोरीज भी शामिल हैं। कभी किसी क्रिकेटर का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ता है, तो कभी कोई खिलाड़ी धर्म और समाज की बेड़ियां तोड़कर प्यार की नई मिसाल कायम कर देता है। आज हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने खुद से 6 साल बड़ी मुस्लिम मॉडल से शादी कर अपने रिश्ते को नया आयाम दिया।
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे की, जिन्होंने साल 2021 में मुस्लिम मॉडल अंजुम खान से शादी की। इस रिश्ते को लेकर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। शुरुआत में दुबे की परिवार भी इस शादी के खिलाफ थी, लेकिन उन्होंने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए अंजुम से निकाह रचाया।
शिवम दुबे और अंजुम खान ने शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से की। हालांकि, इस अंतरधार्मिक विवाह के कारण उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अंजुम खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और मॉडलिंग में भी सक्रिय रही हैं।
शादी के एक साल बाद, फरवरी 2022 में शिवम दुबे पिता बने। उनके बेटे का नाम अयान है। शुरुआत में परिवार की नाराजगी के बावजूद, बेटे के जन्म के बाद सभी ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया।
शिवम दुबे को 2019 में टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वे कुछ समय बाद टीम से बाहर हो गए। हालांकि, उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर वापसी की और एक बार फिर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई।
यह कहानी बताती है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और समाज की परंपराओं से ऊपर उठकर रिश्तों को निभाने का जज्बा ही असली ताकत है |

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.