नालंदा के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि बिहार की आगामी राजनीति को लेकर बड़ा एलान भी किया। लालू प्रसाद ने सभा में कहा, “हम लोग हर हाल में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे” और साथ ही यह भी कहा कि “हम एक साथ मिलकर सरकार बनाएंगे और किसी के सामने सिर नहीं झुकाएंगे।
लालू प्रसाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “आप लोग इस देश की रक्षा के लिए एकजुट रहें। हम सरकार बनाएंगे और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। महिलाओं के लिए हम 2500 रुपये खाते में डालेंगे, जैसे झारखंड में किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि “हम बिजली मुफ्त देंगे, रोजगार देंगे और जो कहते हैं, वह हम करते हैं।
इस कार्यक्रम में इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रोशन की प्रमुख भूमिका थी। उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी उपस्थित थे। सभा में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।
लालू प्रसाद ने इस मौके पर हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई की एकता की बात करते हुए कहा कि हम सभी एक परिवार हैं और स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आए हैं। यह आयोजन राजद के आगामी चुनावी अभियान का हिस्सा था, जहां लालू प्रसाद ने अपने आगामी कार्यों के लिए समर्थन मांगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.