इंडियाउत्तर प्रदेशकुम्भधर्मपर्यटनलाइफस्टाइल

इंडिगो एयरलाइंस की प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट, हर दिन चलेगी

जयपुर। जयपुर से महाकुंभ 2025 में जाने वाले यात्रियों के लिए स्पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की है। यह फ्लाइट कुंभ मेले तक ही संचालित की जाएगी। जो हर दिन जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर आएगी।

इससे पहले भी स्पाइसजेट और एयरलाइंस द्वारा प्रयागराज के लिए दो सीधी फ्लाइट चलाई जा रही है। जबकि एक फ्लाइट 11 फरवरी से प्रस्तावित है। ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने एक और सीधी फ्लाइट प्रयागराज के लिए शुरू करने का फैसला किया है, जिससे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को एक और विकल्प मिल जाएगा।

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयरलाइंस द्वारा जयपुर से प्रयागराज के लिए एक और सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। फ्लाइट संख्या 6ई-5001 आज से 28 फरवरी तक संचालित की जाएगी। जो हर दिन शाम सुबह 7 बजे जयपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। जो करीब 1 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी।

इसी तरह 6ई-5019 फ्लाइट हर दिन प्रयागराज से 28 फरवरी तक संचालित होगी। जो हर दिन शाम 8 बजकर 55 मिनट पर प्रयागराज से रवाना होगी। यह फ्लाइट 1 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर 10 बजकर 15 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यह दोनों डेली फ्लाइट होगी। बता दें कि इससे पहले ही जयपुर से प्रयागराज के लिए दो फ्लाइट संचालित की जा रही है। इसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट डेली जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए संचालित हो रही है। जबकि एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट साप्ताहिक है। जो सिर्फ जयपुर से हर रविवार प्रयागराज के लिए उड़ान भरती है।

जयपुर से प्रयागराज के लिए अभी प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए से ज्यादा किराया लिया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चौथी फ्लाइट शुरू होने से किराए में भी कमी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button