मोदीनगर के भोजपुर गांव के वीरेंद्र उर्फ सोनू ने अपनी पत्नी मंजू शर्मा (41) की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी ताकि उसे तलाक के बाद कोर्ट के आदेश पर तय भरण पोषण भत्ते के रूप में छह हजार रुपये प्रति माह न देने पड़े। हत्या को अंजाम देने के लिए सोनू ने मंजू को बहाने से हरिद्वार बुलाया, जहां चंडी देवी मंदिर के पास उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खाई में फेंक दिया।
मंजू और सोनू की शादी दिसंबर 2002 में हुई थी, लेकिन उनका तलाक 2014 में हो गया था। तलाक के बाद मंजू ने भरण पोषण के लिए कोर्ट में वाद दायर किया था। कोर्ट के आदेशानुसार सोनू को पांच लाख रुपये एकमुश्त और छह हजार रुपये हर माह देने थे। मगर सोनू इस खर्चे से बचने के लिए उसे खत्म करने की योजना बना चुका था।
सोनू ने हत्या की पूरी साजिश रचते हुए मंजू से कहा कि वह पश्चाताप करना चाहता है और हरिद्वार के चंडी देवी मंदिर जाकर माफी मांगेगा। 21 जनवरी को उसे कार से हरिद्वार ले गया और वहां नाटक किया कि वह बदल चुका है। वापसी में सोनू ने चंडी देवी मंदिर के पास सुनसान जगह पर उसे गला घोंट कर मार डाला और शव को खाई में फेंक दिया।
पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स और सुरागों के आधार पर सोनू को गिरफ्तार किया और हत्या का खुलासा किया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.