क्राइम

मीरजापुर: ट्रेन हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

मीरजापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक सुनील कुमार (22) और ओमप्रकाश (28) थे। दोनों सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव के निवासी थे। सुनील के पिता बंसी और ओमप्रकाश के पिता कुबेर सगे भाई हैं।

मंगलवार को सुनील और ओमप्रकाश अपने अन्य साथियों के साथ ऑटो से वाराणसी काम करने निकले थे। लेकिन देर रात किसी कारणवश वे ट्रेन की चपेट में आ गए। बुधवार सुबह सरसों सेमरी गांव के पास ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर दो घायल युवकों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

राजगढ़ थाना के उपनिरीक्षक रामकिशोर यादव के अनुसार, बुधवार सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि दो युवक ट्रेन से टकरा गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतकों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके जरिए उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles

Back to top button