कुम्भ
Mahakumbh Fire: सेक्टर 18 में इस्कॉन शिविर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन शिविर में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, कोई हताहत नहीं हुआ है, और स्थिति अब नियंत्रण में है।
कैसे लगी आग?
शुरुआती जांच के अनुसार, आग शिविर के किचन से शुरू हुई, जहां गैस सिलेंडर फटने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, प्रशासन ने अब तक आग लगने की सही वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटनास्थल पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर (CFO) ने दावा किया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।




