गोंडा। अयोध्या में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में बृहस्पतिवार दोपहर वाहनों के कटरा शिवदयालगंज से होकर पुराने सरयू पुल से अयोध्या जाने पर रोक लगा दी गई है। पुराने सरयू पुल से सिर्फ पैदल जाने की अनुमति दी गई है। जगह-जगह बैरियर लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं। ऐसे में अयोध्या में भीड़ बढ़ गई है। अयोध्या पुलिस ने गोंडा के अधिकारियों को दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने की जानकारी दी। इसके बाद गोंडा पुलिस ने भीड़ नियंत्रण की कार्ययोजना पर तत्काल काम शुरू कर दिया।
कटरा शिवदयालगंज से पुराने सरयू पुल होते हुए अयोध्या जाने वाले वाहनों का रूट बदल दिया गया है। इन वाहनों को रेलवे क्रॉसिंग पार करके नए पुल से अयोध्या भेजा जा रहा है। पुराने सरयू पुल से सिर्फ पैदल ही अयोध्या जाने की अनुमति है। रास्ते में करीब तीन स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करके बैरियर लगाए गए हैं।
एसओ नवाबगंज निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
दूसरी ओर, गोंडा-लखनऊ फोरलेन हाईवे पर करनैलगंज से जरवल के बीच पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार रात नौ बजे से भोर में तीन बजे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहेगा।
रेलवे के अधिकारियों ने जारी पत्र में कहा कि करनैलगंज से बुढ़वल रेलखंड के मध्य क्रॉसिंग संख्या 286 एसपीएल पर रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इस दौरान छोटे वाहनों को ग्राम कटरा शहबाजपुर के बाबूपुरवा मोड़ से बरगदी होते हुए भंभुआ के रास्ते से निकालने की पुलिस ने व्यवस्था बनाई है। बड़े वाहनों को ग्राम पारा होते हुए बरगदी से भंभुआ से लखनऊ रोड पर भेजा जाएगा।
