अयोध्या

Ayodhya: कुढ़ा सादात गांव में आग से 10 बीघा गन्ना जलकर राख

अयोध्या: तहसील क्षेत्र के कुढ़ा सादात गांव में गुरुवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग में 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। रात में भड़की आग, खेतों में मचा हड़कंप गुरुवार रात कुढ़ा सादात गांव के किसान राम तीरथ के गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से 10 बीघा फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के ग्रामीणों ने आग की लपटें देखकर तुरंत रुदौली फायर सर्विस यूनिट को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा नुकसान टला फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोक लिया, जिससे अन्य दर्जनों बीघा गन्ने की फसल जलने से बच गई। इस आग में गांव के कमर जहां और रामकिशोर के गन्ने की फसल भी प्रभावित हुई। कोतवाली प्रभारी बोले: नहीं हुआ कोई जानमाल का नुकसान कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के ठीक कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया, लेकिन फायर सर्विस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आ गई।

Related Articles

Back to top button