अयोध्याउत्तर प्रदेशलखनऊ

मिल्कीपुर उपचुनाव: शुरुआती रुझानों में भाजपा को मिल रही बढ़त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। हालांकि, विजेता का फैसला करने के लिए कई दौर की मतगणना होगी।

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं, पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आया है। मतगणना के शुरुआत में बैलट-पेपर की गिनती हो रही है। भाजपा के करीब 4,000 वोटों से आगे चल रही है।

मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना हो रही है। कई राउंड में मतगणना होगी और दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद है।

मिल्कीपुर सीट पर वैसे तो 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है।

यह मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, दोनों ही पार्टियों ने प्रभावशाली पासी समुदाय से प्रत्याशी उतारे हैं।

सपा के अवधेश प्रसाद द्वारा 2024 में फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट जीतने के बाद सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी। सपा ने अब उनके बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को आगे किया है, जिससे यह दो पासी नेताओं के बीच सीधा मुकाबला बन गया है।

मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 3.60 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.25 लाख दलित मतदाता हैं, जबकि पासी समुदाय के लगभग 65,000 मतदाता हैं। अन्य प्रमुख मतदाता समूहों में ओबीसी (30,000), मुस्लिम (30,000), ब्राह्मण (65,000) और यादव (55,000) शामिल हैं।

दोनों दलों ने इस महत्वपूर्ण सीट को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है, अब सभी की निगाहें मतगणना प्रक्रिया और अंतिम परिणामों पर टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button