क्राइमराष्ट्रीय

मणिपुर में सात उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार तथा गोला-बारूद बरामद

इंफाल। मैगजीन तथा 15 कारतूस सहित एक ए1 असॉल्ट राइफल, 13 कारतूस सहित एक एके-47 राइफल, मैगजीन तथा 12 कारतूस सहित दो इंसास राइफल, मैगजीन तथा 30 कारतूस सहित दो सेल्फ-लोडिंग राइफल, पांच बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य सामान जब्त किए गए।

मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन ‘नेशनल रिवोल्यूशनरी फ्रंट ऑफ मणिपुर’ (एनआरएफएम) के एक ठिकाने का पता लगाकर सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को तेल्लौ माखा लेईकाई में छापा मारा और उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से मैगजीन तथा 15 कारतूस सहित एक ए1 असॉल्ट राइफल, 13 कारतूस सहित एक एके-47 राइफल, मैगजीन तथा 12 कारतूस सहित दो इंसास राइफल, मैगजीन तथा 30 कारतूस सहित दो सेल्फ-लोडिंग राइफल, पांच बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य सामान जब्त किए गए।

Related Articles

Back to top button