गोंडा जिले के नवाबगंज और टिकरी क्षेत्र में जमीन के नीचे प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम और खनिज भंडार मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) ने इस संभावना की पुष्टि के लिए सेस्मिक सर्वे और थ्रीडी मैपिंग शुरू कर दी है।
ओएनजीसी के निर्देश पर अल्फा जियो इंडिया लिमिटेड की टीम ने उमरिया, होलापुर काजी, कल्यानपुर समेत 12 स्थानों पर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान जमीन में 100 फीट गहराई तक ड्रिलिंग कर रॉकेट से विस्फोट किया जाएगा, जिससे निकलने वाली तरंगों का विश्लेषण कर डाटा इकट्ठा किया जाएगा। यह डाटा ओएनजीसी को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
सर्वे कार्य के लिए अल्फा जियो की टीम ने इलाके में डेरा डाल दिया है और एक दर्जन से अधिक स्थानों पर खुदाई का काम जारी है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर केएम राव ने बताया कि दिसंबर में आजमगढ़ से सर्वे शुरू हुआ था, और अब नवाबगंज क्षेत्र में तेजी से काम चल रहा है।
जिला प्रशासन ने सर्वे की अनुमति दे दी है, और एडीएम आलोक कुमार को इस परियोजना की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसानों को फसल नुकसान की भरपाई के लिए 1500 से 2000 रुपये का मुआवजा भी दिया जा रहा है। क्षेत्र के लोग इस खोज को लेकर उत्साहित हैं और इसे विकास के नए युग की शुरुआत मान रहे हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.