राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर अयोध्या लाया गया और उनके अंतिम दर्शन के लिए गोपाल मंदिर में रखा गया। संत, महंत और श्रद्धालु बड़ी संख्या में वहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
आचार्य सत्येंद्र दास को गुरुवार दोपहर 12 बजे सरयू नदी में जल समाधि दी जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेन्द्र दास समेत कई संतों ने उनके अंतिम दर्शन किए।
पीजीआई में हुआ निधन
आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया। उन्हें 3 फरवरी को भर्ती कराया गया था। ब्रेन स्ट्रोक के चलते वह न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती थे।
पीजीआई निदेशक डॉक्टर आरके धीमान ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के अलावा कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
इकबाल अंसारी ने दी श्रद्धांजलि
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। अयोध्या में संत समाज और श्रद्धालुओं में उनके निधन से गहरा शोक है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.