शादी समारोह में तेंदुए की एंट्री से मची अफरातफरी, वन अधिकारी घायल

लखनऊ के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी समारोह के दौरान अचानक एक तेंदुआ घुस आया। जंगली जानवर को देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ में एक व्यक्ति छत से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। कुछ लोगों ने पहले यह अनुमान लगाया कि वह बाघ हो सकता है, लेकिन वन विभाग ने पुष्टि की कि यह तेंदुआ ही था।

रेस्क्यू के दौरान वन अधिकारी घायल
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की पकड़ के लिए लॉन की दूसरी मंजिल पर पहुंचे। इसी दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वन दरोगा मुकद्दर अली समेत कई अधिकारी घायल हो गए।
68 दिनों से बाघ का खौफ, अब तेंदुआ भी पहुंचा
एमएम मैरिज लॉन से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा जंगल में बीते 68 दिनों से एक बाघ की मौजूदगी से लोग पहले ही डरे हुए थे। ऐसे में अब तेंदुए के लॉन में घुसने से दहशत और बढ़ गई है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान तेंदुए को देखकर मेहमानों की सांसें अटक गईं और शादी समारोह में कोहराम मच गया। फिलहाल वन विभाग की टीम ऑपरेशन जारी रखे हुए है।



