बिलासपुर: थाना क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में मकान और कार न मिलने पर दो महिलाओं को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। दोनों पीड़िताओं ने अपने-अपने पतियों सहित कई परिजनों पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पहला मामला: सविता पांडेय की शिकायत
-
गांव ढाकी निवासी सविता पांडेय की शादी 16 जून 2012 को पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) के हीरा सिंह कार्की से हुई थी।
-
शादी में महिला के परिजनों ने करीब 5 लाख रुपये खर्च किए थे।
-
शादी के बाद पति हीरा सिंह, जेठ बलवंत सिंह, जेठानी गीता, सास प्रतिमा और चचिया जेठ प्रकाश सिंह ने मकान और कार की मांग शुरू कर दी।
-
दहेज न मिलने पर महिला के साथ मारपीट की जाने लगी।
-
महिला ने अपनी बहनों से 2 लाख रुपये उधार लेकर कार खरीदने के लिए दिए, फिर भी प्रताड़ना जारी रही।
-
बच्चा न होने के कारण जान से मारने की धमकी दी गई और उसे घर से निकाल दिया गया।
-
पीड़िता मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
-
बिलासपुर थाने में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने पति सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया।
दूसरा मामला: बरेली निवासी महिला की बेटी के साथ दहेज प्रताड़ना
-
बिलासपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी बेटी की शादी बरेली जिले के ग्राम बाजार निवासी शादाब से की थी।
-
शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये, कार और घरेलू सामान की मांग की।
-
मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने बहू को मायके छोड़ दिया।
-
जब महिला बेटी को लेकर ससुराल पहुंची, तो आरोपियों ने बेटी को कमरे में बंद कर दिया।
-
महिला किसी तरह वहां से बचकर निकली और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
-
पुलिस ने पति शादाब सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस जांच जारी
दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





