क्राइम
दहेज के लिए प्रताड़ना: दो महिलाओं को ससुराल से निकाला गया

बिलासपुर: थाना क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में मकान और कार न मिलने पर दो महिलाओं को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। दोनों पीड़िताओं ने अपने-अपने पतियों सहित कई परिजनों पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पहला मामला: सविता पांडेय की शिकायत
-
गांव ढाकी निवासी सविता पांडेय की शादी 16 जून 2012 को पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) के हीरा सिंह कार्की से हुई थी।
-
शादी में महिला के परिजनों ने करीब 5 लाख रुपये खर्च किए थे।
-
शादी के बाद पति हीरा सिंह, जेठ बलवंत सिंह, जेठानी गीता, सास प्रतिमा और चचिया जेठ प्रकाश सिंह ने मकान और कार की मांग शुरू कर दी।
-
दहेज न मिलने पर महिला के साथ मारपीट की जाने लगी।
-
महिला ने अपनी बहनों से 2 लाख रुपये उधार लेकर कार खरीदने के लिए दिए, फिर भी प्रताड़ना जारी रही।
-
बच्चा न होने के कारण जान से मारने की धमकी दी गई और उसे घर से निकाल दिया गया।
-
पीड़िता मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
-
बिलासपुर थाने में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने पति सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया।
दूसरा मामला: बरेली निवासी महिला की बेटी के साथ दहेज प्रताड़ना
-
बिलासपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी बेटी की शादी बरेली जिले के ग्राम बाजार निवासी शादाब से की थी।
-
शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये, कार और घरेलू सामान की मांग की।
-
मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने बहू को मायके छोड़ दिया।
-
जब महिला बेटी को लेकर ससुराल पहुंची, तो आरोपियों ने बेटी को कमरे में बंद कर दिया।
-
महिला किसी तरह वहां से बचकर निकली और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
-
पुलिस ने पति शादाब सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।



