नन्दी इकावो एग्रो ने संगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया

महाकुंभ-2025 के आयोजन में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु संगमनगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जहां वे माँ गंगा, यमुना और सरस्वती की पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच, संगम क्षेत्र में घाटों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए नन्दी एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड ने ‘क्लीनलीनेस ड्राइव’ की पहल की है।
कंपनी के सीईओ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि संगम क्षेत्र के घाटों पर हर दिन लाखों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। इस कारण स्वच्छता बनाए रखना बेहद आवश्यक है। केंद्र और राज्य सरकार ने ‘स्वच्छ कुंभ, सुरक्षित कुंभ’ का आह्वान किया है, और लाखों स्वच्छता कर्मी इस संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं। नन्दी एग्रो ने भी अपने सामाजिक दायित्व के तहत इस अभियान में भाग लेने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में, कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए दो दिन का विशेष अवकाश घोषित किया और उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने को कहा।
स्वच्छता अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी भी शामिल हुए। उन्होंने इकावो के कर्मचारियों और वॉलंटियर्स के साथ संगम घाटों की सफाई में सहयोग किया। इस मौके पर मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता को जीवन का मिशन बनाने का आग्रह किया है और आज स्वच्छता एक जनअभियान का रूप ले चुका है।
उन्होंने इकावो एग्रो के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि हर संस्था और व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए सजग रहना चाहिए।



