[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » गाजियाबाद-मुरादनगर श्मशान घाट में फिर बड़ा हादसा-निर्माणाधीन टंकी पर लगी शटरिंग गिरी, कई मजदूर दबे

गाजियाबाद-मुरादनगर श्मशान घाट में फिर बड़ा हादसा-निर्माणाधीन टंकी पर लगी शटरिंग गिरी, कई मजदूर दबे

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मुरादनगर श्मशान घाट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग गिर गई है। मलबे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर दबे होने की आशंका है। करीब छह लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी मजदूर ऊपर शटरिंग में रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान शटरिंग भरभराकर गिर गई। अचानक हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन लोगों ने सभी को बाहर निकाला।

बता दें कि यह दूसरी बार है जब मुरादनगर के श्मशान घाट में इस तरह का हादसा हुआ है। इससे पहले भी यहां लेंटर के ढांचे के गिरने से करीब दो दर्जन लोगों की जान गई थी। उस हादसे के बाद प्रशासन ने कई वादे किए थे, लेकिन आज फिर एक हादसा हो गया। इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन ने पिछले हादसे से कोई सबक नहीं लिया है।

जानकारी के अनुसार, मुरादनगर के ग्राम उखलारसी स्थित श्मशान घाट में निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग खोलते समय एक मजदूर फिसल कर गिर गया, मजदूर ने गिरते वक्त शटरिंग का एक बांस पकड़ने की कोशिश की गई, इस पर सारी शटरिंग अचानक गिर गई। शटरिंग पर काम कर रहे अन्य सभी मजदूर नीचे गिर गए, घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने सभी मजदूरों को शटरिंग के मलबे से निकलकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है, पुलिस मौके पर है। घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घायल विनोद पुत्र नरपत मौर्य उम्र 23 वर्ष पटपड़ागंज बरेली, सत्येंद्र पुत्र पन्नालाल उम्र 28 वर्ष पता पटपड़ागंज बरेली, राहुल पुत्र मुन्नालाल उम्र 22 वर्ष पता सैजनी बदायूं, दिनेश पुत्र महेंद्र पाल उम्र 26 वर्ष पता सानडी बदायूं, रिंकू पुत्र ओम शरण उम्र 24 वर्ष सैजनी बदायूं, वीरेश पुत्र मानसिंह उम्र 22 वर्ष बंदिया बरेली, आदेश पुत्र ओम शरण उम्र 20 वर्ष सैजनी बदायूं, सूरजपाल पुत्र रामशरण उम्र 25 वर्ष पता गोविंदपुर शाहजहांपुर का इलाज जारी है।

सभासद शिवा चौधरी का कहना हैं कि प्रशासन को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस क़दम उठाने चाहिए। उधर राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार अमित त्यागी ने कहा यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है, इस घटना की जांच करते हुए सख़्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा थाना प्रभारी मुरादनगर शैलेंद्र सिंह तोमर नें तत्काल मौके पर पहुंचकर कई घायल लोगों की जान बचाई है नहीं तो कई मजदूरों की जान जा सकती थी।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com