बिहार में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है, और इसी बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो JDU को BJP और उनके सहयोगियों से बचाया जा सकता है।
तेजस्वी यादव का निशांत को खुला ऑफर
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा,
“निशांत हमारे भाई हैं, उनके राजनीति में आने से हमें खुशी होगी। हम तो चाहते हैं कि वो जल्द घर भी बसा लें। उनके आने से JDU को BJP और उनके गठबंधन से बचाया जा सकता है।”
तेजस्वी ने यह भी कहा कि निशांत को यह सोचना चाहिए कि उनके पिता के साथ जो लोग हैं, वे पहले कैसे-कैसे बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा,
“चिराग पासवान ने कहा था कि नीतीश जी का दिमाग खराब हो गया है। पीएम मोदी ने DNA पर सवाल उठाया था। माझी जी ने भी उनके स्वास्थ्य पर बयान दिए थे।”
क्या निशांत JDU में एंट्री लेंगे?
बिहार में यह चर्चा जोरों पर है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार JDU में एंट्री ले सकते हैं। इस अटकल को और हवा तब मिली जब पटना में JDU दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था,
“बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार।”
निशांत का जवाब – ‘पापा 100% फिट हैं’
जब पटना एयरपोर्ट पर निशांत कुमार से पूछा गया कि क्या वे राजनीति में आएंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन उन्होंने अपने पिता के बारे में कहा,
“पिताजी 100% फिट हैं और फिर से सीएम बनने के लिए तैयार हैं। बिहार में NDA की सरकार बनेगी।”
तेजस्वी ने लालू यादव का जिक्र किया
तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव का बचाव करते हुए कहा कि,
“मेरे पिता नीतीश जी से ज्यादा फिट हैं। लालू जी ने दलितों और पिछड़ों के लिए जितना किया है, उतना किसी ने नहीं किया। मंडल आयोग से लेकर रेलवे के सुधार तक, उन्होंने बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया।”
चुनाव से पहले बड़ा दांव
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन सियासी दांव अभी से शुरू हो चुके हैं। क्या निशांत राजनीति में आएंगे? क्या JDU और RJD के रिश्ते फिर बदल सकते हैं? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिलेंगे।