महाराष्ट्र के मालवण में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में कबाड़ व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस घटना को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने मालवण पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और ‘जय छत्रपति शिवाजी महाराज, जय भवानी, जय शिवाजी, हर हर महादेव’ जैसे नारे लगाए।
विधायक नीलेश राणे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका प्रशासन को पत्र सौंपकर भारत विरोधी नारे लगाने वाले व्यक्ति के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।
मैच के दौरान भड़की विवादित नारेबाजी
रविवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान और भारत की जीत के बाद कबाड़ व्यापारियों द्वारा भारत विरोधी नारे लगाए गए। जब स्थानीय नागरिकों ने नारे लगाने वाले लड़के से इस बारे में सवाल किया, तो वह भाग गया। बाद में वह हनुमान मंदिर में मिला, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपने पिता से मिलने की इच्छा जताई। उसके पिता से पूछे जाने पर उन्होंने भी देश विरोधी बयान दिए।
जैसे ही यह खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। नाराज जनता ने नारेबाजों को पुलिस के हवाले कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मालवण में भारी पुलिस बल तैनात किया है।
कबाड़ व्यापारी परिवार पर केस दर्ज
मालवण के अदवान इलाके में रहने वाले कबाड़ व्यापारी दंपति और उनके नाबालिग बेटे के खिलाफ देश विरोधी नारे लगाकर समाज में धार्मिक दरार पैदा करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस संबंध में सचिन वराडकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





