लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की बहुप्रतीक्षित घोषणा जल्द ही हो सकती है। महाकुंभ और विधानसभा सत्र पूरा होते ही इस दिशा में तेजी आने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा हाईकमान ने इस विस्तार को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मंत्रिमंडल में बदलाव के तहत दो-तीन मंत्रियों को हटाने की संभावना जताई जा रही है, जबकि तीन से चार नए चेहरे इसमें शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा, कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जाएगा। खासतौर पर उन मंत्रियों को पद से हटाने की चर्चा है, जिनके विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं या जिनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लंबे समय से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे नेताओं को होली से पहले यह बड़ा तोहफा मिल सकता है। इसके साथ ही, पश्चिम यूपी के दो प्रमुख नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है। पार्टी 75 वर्ष की आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए इस विस्तार को अंतिम रूप दे रही है। प्रदेश स्तर पर फीडबैक लिया जा चुका है और अगले 8-10 दिनों के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार होने की पूरी संभावना है।
जल्द जारी होगी भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश भाजपा के जिलाध्यक्षों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और महाकुंभ आयोजन के चलते यह प्रक्रिया कुछ धीमी हो गई थी, लेकिन अब सूची जारी होने में कोई अड़चन नहीं है।
भाजपा नेतृत्व का कहना है कि पार्टी का संगठन सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी है। महिलाओं और अनुसूचित जाति समेत सभी वर्गों को समान अवसर दिए जा रहे हैं, और भविष्य में भी इस पर ध्यान दिया जाएगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.