लखीमपुर खीरी: मकान में ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए नकदी और जेवर, चार लाख का सामान चोरी

लखीमपुर खीरी: शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर समेत करीब चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। वारदात के समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गया हुआ था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिता की तबीयत खराब होने पर परिवार गांव गया था
मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि उनके पिता रामकिशन शर्मा को तीन दिन पहले हार्ट अटैक पड़ा था। उन्हें देखने के लिए पूरा परिवार बुधवार शाम पांच बजे मकान पर ताला लगाकर थाना मझगईं के गांव बौधिया कलां चला गया। उसी रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखी कीमती वस्तुएं चोरी कर लीं।
दूध वाले ने दी चोरी की जानकारी
गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दूध वाले ने फोन कर रोहित शर्मा को बताया कि उनके मकान के ताले टूटे पड़े हैं। यह सुनकर वे तुरंत वापस आए तो देखा कि मुख्य द्वार और कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने सेफ का लॉकर तोड़कर हजारों रुपये नकद, मां, पत्नी और भाभी के सोने-चांदी के जेवर समेत करीब चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होगा खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही सेठघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना किया। कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।



