महाकुंभ 2025: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा फैसला, 75 जिलों में पहुंचाया जाएगा त्रिवेणी संगम का पवित्र जल

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में शामिल न हो पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से पवित्र जल उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पहुंचाया जाएगा, ताकि लोग घर बैठे ही इस पुण्य अवसर का लाभ उठा सकें।
महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिनों तक चले महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। हालांकि, कई लोग इस धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं हो सके। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि त्रिवेणी संगम का पवित्र जल सभी जिलों तक पहुंचाया जाए।
दमकल गाड़ियों से जल वितरण की अनूठी पहल
इस कार्य को अंजाम देने के लिए राज्यभर से महाकुंभ मेले में तैनात 365 अग्निशमन विभाग की गाड़ियों का उपयोग किया जा रहा है। ये गाड़ियां महाकुंभ की समाप्ति के बाद शुक्रवार को अपने-अपने जिलों की ओर रवाना हुईं। इन गाड़ियों में संगम का पवित्र जल भरा गया है, जिसे संबंधित जिलों में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा।
हर जिले में श्रद्धालुओं को मिलेगा पवित्र जल
राज्य सरकार ने इस अभियान को सुनियोजित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने जल वितरण की पूरी व्यवस्था की है, ताकि हर जिले में लोग त्रिवेणी संगम के पवित्र जल का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री के इस फैसले को श्रद्धालुओं के बीच काफी सराहा जा रहा है।



