बिहार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान से सियासी हलचल तेज, तेजस्वी यादव ने किया पलटवार

बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में नीतीश कुमार को ही आगे रखेगा। उन्होंने कहा, “हमारा स्लोगन ही है – 2025 में फिर से नीतीश। हम उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री भी वही बनेंगे।”

अमित शाह के बयान पर विराम

जायसवाल के इस बयान ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जो गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद उठी थीं। अमित शाह ने कहा था कि बिहार में चुनावी नेतृत्व को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है और जब समय आएगा तो मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा किसी और चेहरे को आगे बढ़ा सकती है, लेकिन जायसवाल के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार ही NDA के नेता बने रहेंगे।

तेजस्वी यादव का पलटवार

राजद नेता तेजस्वी यादव ने जायसवाल के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अब दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। जदयू के कई नेता भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। उनके तन जदयू में हैं लेकिन मन भाजपा में। यही लोग नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने से रोकने की साजिश रच रहे हैं।”

‘भाजपा आरक्षण खोर और आरक्षण चोर’ – तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने भाजपा पर आरक्षण को लेकर भी हमला बोला और कहा, “भाजपा आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। हमारी सरकार ने पिछड़ों और दलितों के लिए 65% आरक्षण का प्रावधान किया था, लेकिन भाजपा इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने की जगह कानूनी पचड़े में फंसा रही है।”

बिहार की राजनीति में यह बयानबाजी आगामी चुनावों की रणनीति का संकेत देती है।

Related Articles

Back to top button